तंबाकू बाबू की बड़ी कमाल!: डॉ बीएल सैनी
"तंबाकू बाबू की बड़ी कमाल!"
तंबाकू बाबू आए बाजार,
हाथ में बीड़ी, मुख में पान-सिंगार।
गुटखा चबाते घूमें वो चाल,
लाल-लाल थूकें, बना दें हाल-बेहाल।
कहते – "अरे जी, तंबाकू है स्वाद का राजा!"
डॉक्टर बोले – "फिर मिलोगे सीधा यमराजा!"
बीवी ने टोका – “अब छोड़ो ये गंदगी,
बच्चा बोले – “पापा! ये तो है बंदर की बंदगी!”
मुँह में पिचकारी, जेब में पुड़िया,
ऐसे चले जैसे निकले हों पढ़े-लिखे गुड़िया!
हँसी ना आए तो बताना हमें,
तंबाकू खाकर भी सज़दा करें यमराज तुम्हें?
अब तो छोड़ दो प्यारे, छोड़ दो ये साथ,
वरना एक दिन बाँध देगा जीवन की बात।
31 मई का संदेश यही बोले बार-बार,
“तंबाकू से दूर रहो, जीवन करो प्यार!”
डॉ बीएल सैनी
श्रीमाधोपुर सीकर राजस्थान
0 Response to " तंबाकू बाबू की बड़ी कमाल!: डॉ बीएल सैनी "
Post a Comment